गाज़ीपुर पुलिस की अपील – जिम्मेदार नागरिक बनें, गुड सेमीरिटन बनकर बढ़ाएँ इंसानियत का हाथ

Report By: आसिफ अंसारी

गाज़ीपुर : पुलिस ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समाज में जिम्मेदार नागरिक बनें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं। पुलिस ने कहा है कि गुड सेमीरिटन का सबसे बड़ा गुण निस्वार्थ सेवा है। जो गिरे हुए को उठाता है, बिना किसी स्वार्थ के मदद करता है, वही असली गुड सेमीरिटन कहलाता है।

पुलिस के अनुसार जब कोई गुड सेमीरिटन सामने आता है तो इंसानियत जीवित हो उठती है। सड़क दुर्घटनाओं या किसी अन्य आपदा के समय पीड़ितों को सही समय पर अस्पताल पहुँचाना जीवन बचाने में सबसे अहम कदम होता है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी जरूरतमंद की मदद करने पर कानून मददगार का पूरा साथ देता है और इस कार्य में किसी तरह का कानूनी डर नहीं होना चाहिए।

गाज़ीपुर पुलिस का कहना है कि हर इंसान में गुड सेमीरिटन की भावना होनी चाहिए। यदि कोई आज किसी की मदद करता है तो वह पुण्य का भागी बनता है और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देता है। जरूरतमंद की सहायता करना ही सबसे बड़ा धर्म है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई कहीं भी किसी की मदद करता है, तो वह अपने इस कार्य की जानकारी गाज़ीपुर पुलिस की मेल आईडी – [email protected] या व्हाट्सऐप नंबर – 94544034669 पर भेज सकता है। इस तरह के सराहनीय कार्यों को पुलिस अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करेगी और ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को सम्मानित भी किया जाएगा।

गाज़ीपुर पुलिस ने लोगों से कहा है कि इंसानियत की भावना को जीवित रखें, मदद का हाथ बढ़ाएँ और उत्तर प्रदेश को और बेहतर बनाएँ।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button