ईद-मिलाद-उन-नबी के मद्देनज़र भोजपुर समाहरणालय में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा:आगामी ईद-मिलाद-उन-नबी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय, भोजपुर के सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता अपर जिला पदाधिकारी (ADM), भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक (SP), भोजपुर ने की।
बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के साथ-साथ अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
1. पर्व के अवसर पर जुलूस, जामा मस्जिदों एवं इबादतगाहों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का आदेश।
2. संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती।
3. शांति समिति के स्थानीय सदस्यों एवं आमजनों से सहयोग लेकर आपसी सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखने की अपील।
4. जुलूस के मार्गों पर बैरिकेडिंग, यातायात व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों के जरिए सतत निगरानी।
5. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी।
इस अवसर पर ADM, भोजपुर ने कहा कि “ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार भाईचारे और एकता का प्रतीक है। प्रशासन का प्रयास है कि इसे सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जाए।”
वहीं पुलिस अधीक्षक, भोजपुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती व्यवस्था और चौकसी को और अधिक मजबूत करें।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे शांति, भाईचारे और सद्भाव के साथ त्योहार मनाएँ तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।