30 लाख दहेज के लिए गई एक और बेटी की जान

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
बिहार के भोजपुर जिले से दहेज प्रताड़ना का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के पिरो थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय महिला खुशबू कुमारी की हत्या उसके ही पति ने 30 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर कर दी। हत्या के बाद का मंजर इतना भयावह था कि मृतका का मासूम 4 वर्षीय बेटा बार-बार यही कहता रहा – “पापा ने ही मम्मी को मार डाला।” बच्चे की यह बात सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
खुशबू कुमारी की शादी 12 फरवरी 2020 को धूमधाम से पिरो थाना क्षेत्र में पवन कुमार के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति और ससुराल पक्ष ने 30 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। खुशबू के मायके वालों के अनुसार, वह कई बार फोन कर रोते हुए कहती थी कि “पापा, मम्मी… अगर पैसे नहीं दोगे तो ये लोग मुझे मार डालेंगे।”
खुशबू की मां शोभा देवी (निवासी – चंद्रपुरा गांव, थाना तिलौथ, जिला रोहतास) ने बताया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जाता था। बुधवार की देर रात खुशबू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया, तो डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में जहर देने की आशंका जताई। वहीं, मीडिया द्वारा शव को देखने पर गले और शरीर के कई हिस्सों पर चोट व दाग-धब्बों के निशान मिले।
सबसे दर्दनाक पहलू तब सामने आया जब खुशबू का 4 वर्षीय बेटा प्रणव बार-बार यही कहता रहा – “पापा ने ही मम्मी को मारा है।” बच्चे की यह बात सुनकर हर किसी का दिल कांप उठा। खुशबू के दो बेटे हैं – प्रणव कुमार और अनिरुद्ध कुमार। घटना के बाद दोनों मासूमों की हालत देखना बेहद मार्मिक था।
मृतका के पिता की तहरीर पर पिरो थाने में पति पवन कुमार सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। परिजनों की मांग है कि आरोपी पति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।