गाजीपुर में ईद-ए-मिलाद-un-Nabi पर निकली भव्य शोभायात्रा,

Report By: आसिफ अंसारी
गाजीपुर: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (12 रबी-उल-अव्वल) के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी शामिल हुए। इस्लामिया स्कूल से सुबह 7 बजे जुलूस की शुरुआत हुई। परंपरागत मार्ग से होते हुए जुलूस लावा मोड़, NH 29 मेन रोड, अम्बेडकर मोड़, गंज मोहल्ला होते हुए इस्लामिया स्कूल के पश्चिम मोहल्ला निहाल साह दादा मजार के पास जाकर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर धार्मिक उत्साह, भाईचारे और एकता का माहौल देखने को मिला।
इस अवसर पर जंगीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशरफ अली अब्बास भाई ने विशेष रूप से भाग लिया। साथ ही मसीहुद्दीन कुरैशी, चुन्नू राईनी, मिंटू अंसारी, ग़ालिब खान, मुस्लिम राईनी, महफूज राईनी, इश्तियाक अंसारी, भोलू राईनी, हाजी मोहम्मद मंसूरी, आफताब अंसारी, निजामुद्दीन कुरैशी, फिरोज राईनी, प्रवीण यादव, दिवाकर प्रसाद, राहुल गुप्ता सहित नगर पंचायत जंगीपुर के समस्त सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे। जुलूस में धार्मिक झंडों, बैनरों और नारों के साथ पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की शिक्षाओं का प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में नात खानी का विशेष आयोजन भी किया गया। मोहम्मद साजिद ने पैगंबर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) के यौम-ए-पैदाइश और वफ़ात की याद में नात खानी प्रस्तुत की, जिसे सुनकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे। उनकी प्रस्तुति के बाद उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ समाज में आपसी सौहार्द और प्रेम बढ़ाने की अपील की गई।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर निकाले गए इस जुलूस ने नगर में एक नई ऊर्जा का संचार किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इसमें भाग लेकर पैगंबर की शिक्षाओं का पालन करने और समाज में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी भी रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक एकता को मजबूत किया बल्कि नगरवासियों के बीच प्रेम, भाईचारा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दिया। नगर में इस आयोजन की व्यापक सराहना की जा रही है और इसे सामाजिक सौहार्द का उदाहरण माना जा रहा है।