गाजीपुर के जंगीपुर में पारंपरिक शोभायात्रा के साथ मनाया गया ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाजीपुर : 12 रबी-उल-अव्वल के अवसर पर गाजीपुर के जंगीपुर नगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक शोभायात्रा के साथ मनाया गया। सुबह 7 बजे इस्लामिया स्कूल से जुलूस निकाला गया, जो लावा मोड़ एनएच 29 मुख्य मार्ग होते हुए, अम्बेडकर मोड़ से गंज मोहल्ला तक पहुंचा और इस्लामिया स्कूल के पश्चिम मोहल्ला निहाल साह दादा मजार के पास जाकर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अशरफ अली, अब्बास भाई, मसीहुद्दीन कुरैशी, चुन्नू राईनी, मिंटू अंसारी, ग़ालिब खान, मुस्लिम राईनी, महफूज राईनी, इश्तियाक अंसारी, भोलू राईनी, हाजी मोहम्मद मंसूरी, आफताब अंसारी, निजामुद्दीन कुरैशी, फिरोज राईनी, प्रवीण यादव, दिवाकर प्रसाद, राहुल गुप्ता और नगर पंचायत जंगीपुर के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में शरीक हुए।
कार्यक्रम के दौरान अशरफ अली (चेयरमैन) ने अध्यक्ष प्रतिनिधि सील देकर विवेक तिवारी (एसओ) को सम्मानित किया। इस मौके पर जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र भी मौजूद रहे।
महफ़िल में मोहम्मद साजिद ने नातख्वानी प्रस्तुत की। उन्हें भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। नातख्वानी के माध्यम से 12 रबी-उल-अव्वल को पैगंबर हज़रत मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश और वफ़ात की याद ताज़ा की गई।
कार्यक्रम पूरे शहर में शांति, उत्साह और धार्मिक भावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।