दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

Report By: तारकेश्वर प्रसाद, आरा (बिहार)

आरा: भोजपुर जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और बेहतर बनाने के उद्देश्य से फिजियोहिल- एडवांस फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क फिजियोथेरेपी जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आरा शहर के बाजार समिति, बिष्णु नगर स्थित जेड चौक के समीप आयोजित किया गया है।

सेंटर के संस्थापक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. दिव्य प्रकाश ने जानकारी दी कि शिविर में मरीजों को निःशुल्क जांच और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। पहले ही दिन 45 से अधिक मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को जागरूक करना और उन्हें समय पर सही उपचार उपलब्ध कराना है।

शिविर में विशेष तौर पर निम्नलिखित रोगों से पीड़ित मरीजों को परामर्श और थेरेपी दी जा रही है –

गर्दन का दर्द, सर्वाइकल, सिर दर्द और चक्कर आना
बाजुओं और पैरों में झनझनाहट या कमजोरी रहना
पीठ और कमर दर्द, सियाटिका, डिस्क प्रोलेप्स, नस दबना, लंबर स्पोंडिलोसिस
हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द जैसे गठिया, घुटनों का दर्द, ओस्टियोआर्थराइटिस
फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो, कूल्हे व कलाइयों का दर्द
स्ट्रोक/पैरालिसिस, सेरेब्रल पाल्सी, पार्किंसन, बेल्स पाल्सी जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
खेल संबंधी चोटें, लिगामेंट इंजरी, फ्लैट फुट, एड़ी का दर्द
फ्रैक्चर या प्लास्टर के बाद जोड़ों की अकड़न
घुटने के ऑपरेशन (TKR) के बाद आवश्यक फिजियोथेरेपी

डॉ. दिव्य प्रकाश ने बताया कि मरीजों की समय पर पहचान और उचित फिजियोथेरेपी उपचार से कई गंभीर बीमारियों और दर्द को बिना दवाइयों और सर्जरी के भी नियंत्रित किया जा सकता है।

उन्होंने आगे बताया कि 8 सितंबर (सोमवार) को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर भी विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मरीज निःशुल्क जांच व उपचार का लाभ उठा सकते हैं। यह शिविर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। साथ ही, कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को आगे के इलाज में विशेष लाभ भी दिया जाएगा।

आयोजकों का कहना है कि इस तरह के शिविर से आमलोगों को फिजियोथेरेपी के महत्व और इसके दीर्घकालिक लाभ के बारे में जानकारी मिलती है। शिविर में उमड़ी भीड़ से साफ है कि लोग अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जागरूक हो रहे हैं और नयी तकनीकों को अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button