परीक्षार्थियों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एन.एम. यादव

Report By: आसिफ़ अंसारी
मऊ : प्रतियोगी परीक्षाओं के अवसर पर मऊ जंक्शन पर सुरक्षा और व्यवस्था की विशेष तैयारियां देखने को मिलीं। हजारों की संख्या में आने-जाने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस ने पूरे दिन स्टेशन पर मोर्चा संभाले रखा। परीक्षार्थियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए हर कोच के पास पुलिसकर्मी तैनात किए गए। व्यवस्था इतनी सख्त और सुव्यवस्थित रही कि पहले ट्रेनों से सामान्य यात्रियों को उतारा गया और उसके बाद ही परीक्षार्थियों को चढ़ने की अनुमति दी गई।
आरपीएफ प्रभारी ए.के. सिंह, जीआरपी प्रभारी राज किशोर सिंह और शहर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन पुलिसकर्मी डटे रहे। इस वजह से न केवल परीक्षार्थियों बल्कि सामान्य यात्रियों को भी यात्रा में आसानी हुई। पुलिस की सख्ती और सतर्कता का ही नतीजा रहा कि स्टेशन पर भारी भीड़ के बावजूद अव्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
शाम पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी मऊ-वाराणसी पैसेंजर में सवार हुए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें व्यवस्थित ढंग से ट्रेन में बैठाया। इसके बाद जब वाराणसी से गोरखपुर जाने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, तब भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने खुद मोर्चा संभाला और एक-एक कर परीक्षार्थियों को कोचों में बैठाया। पुलिसकर्मियों की मेहनत और मानवीय दृष्टिकोण से परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
लोगों ने आरपीएफ, जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस की इस कार्यकुशलता और संवेदनशीलता की सराहना की। यात्रियों का कहना था कि जिस तरह से पुलिस ने भीड़ को संभालते हुए परीक्षार्थियों को सुरक्षित बैठाया और यात्रा करवाई, वह काबिल-ए-तारीफ़ है।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एन.एम. यादव ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस की विशेष तैनाती की गई थी। किसी भी परीक्षार्थी को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कत न हो, इसके लिए पूरी टीम सतर्क रही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है और सभी परीक्षार्थियों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाता, तब तक पुलिस की मुस्तैदी स्टेशन पर बनी रहेगी।
पुलिस प्रशासन के इस संयुक्त प्रयास से मऊ जंक्शन पर सुरक्षा और व्यवस्था का माहौल साफ झलक रहा था। हजारों परीक्षार्थियों के बीच पुलिस का यह कार्य अनुकरणीय माना जा रहा है और इसकी प्रशंसा हर कोई कर रहा है।