सम्पूर्ण समाधान दिवस गाजीपुर में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएँ, दिए निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाजीपुर : जिले में जन समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से चलाए जा रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को विकास खण्ड कासिमाबाद में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों की फरियादें सुनीं और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और वरिष्ठ नागरिक अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता को प्रशासन से सीधे जोड़ना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध व निष्पक्ष निस्तारण करना है। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को निर्देशित किया कि शिकायतों की गहराई से जाँच की जाए और निस्तारण में पारदर्शिता रखी जाए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण ही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। जिन मामलों में उच्चाधिकारी स्तर पर निर्णय की आवश्यकता है, उनमें तुरंत रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाए ताकि समाधान में देरी न हो।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद रहीं और फरियादियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को नोट किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और शिकायतकर्ताओं को समय-समय पर जानकारी भी दी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, पुलिस और राजस्व विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों और फरियादियों में संतोष देखा गया और लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का निष्पक्ष समाधान मिलेगा।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त मौजूदगी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस को और अधिक प्रभावी बना दिया। कार्यक्रम में अधिकारियों की सक्रियता और फरियादियों के प्रति संवेदनशील रुख ने प्रशासन की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।