अंतरजनपदीय गिरोह का शातिर अपराधी मनीष गोस्वामी गिरफ्तार, लूट-छिनैती की कई वारदातें उजागर

Report By : उत्तर प्रदेश
सफदरगंज/बाराबंकी।
चोरी, लूट और छिनैती की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्वाट, सर्विलांस टीम एवं थाना सफदरगंज की संयुक्त कार्रवाई में अंतरजनपदीय गिरोह का मुख्य आरोपी मनीष कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस व डिजिटल डेटा एनालिसिस का प्रयोग करते हुए आरोपी को प्यारेपुर सरैया मोड़ से दबोचने में सफलता पाई। गिरफ्तार मनीष कुमार गोस्वामी का नेटवर्क बेहद संगठित और खतरनाक बताया जा रहा है।
जांच में सामने आया कि मनीष अपने गिरोह के साथ मिलकर बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर व अयोध्या में महिलाओं के पर्स, मोबाइल फोन और जेवरात छीनने की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी द्वारा चोरी किए गए मोबाइल को डिस्प्ले व बैटरी अलग कर बेचने की जानकारी भी मिली है।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कुल 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, ₹17,000 नकद, सोने-चांदी के जेवरात, एक तमंचा, कारतूस व एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जांच अधिकारीयों का कहना है कि अब तक इस गिरोह से जुड़ी 10 अलग-अलग वारदातों का खुलासा हो चुका है। साथ ही पुलिस उसके फरार साथी संतोष यादव की भी तलाश में जुटी हुई है।
बरामद अपाचे मोटरसाइकिल भी लखनऊ से चोरी की गई थी, जो गिरोह की आपराधिक गतिविधियों का एक अहम सबूत मानी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कठोरता से की जाएगी। आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है।