सुमीत सिंह हत्याकांड मामले में भोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा: भोजपुर जिले में चर्चित सुमीत सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस हत्याकांड में संलिप्त मुख्य शूटर सिद्धार्थ उर्फ नारायण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक मैगजीन भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। जांच के क्रम में कई अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी शूटर को धर दबोचा।
गौरतलब है कि इस मामले में इससे पहले भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वहीं पुलिस की सख्त कार्रवाई और सतत दबिश के कारण इस कांड में नामजद दो अन्य अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस हत्याकांड से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ओर से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।