हरिशंकरी रामलीला समिति में हुआ धनुष मुकुट पूजन और नारद मोह-रामजन्म लीला का भव्य मंचन

Report By: आसिफ़ अंसारी

गाजीपुर: अति प्राचीन हरिशंकरी रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला मंचन का शुभारंभ बुधवार की शाम बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से हुआ। हरिशंकरी राम सिंहासन पर दिनांक 17 सितम्बर, बुधवार की शाम 7 बजे सदर विधायक जैकिशन साहू ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ धनुष मुकुट पूजन कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की।

पूजन के उपरांत समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल जी पांडेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मीनारायण, उपमंत्री पंडित लवकुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपमेला प्रबंधक मयंक तिवारी, वरुण अग्रवाल और कमलेश सिंह उर्फ लाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने आरती उतारी।

इसके बाद आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों ने मंच पर नारद मोह लीला का जीवंत मंचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला में दिखाया गया कि किस प्रकार नारद जी समाधि में लीन होते हैं और इंद्र देव उनकी परीक्षा लेने के लिए कामदेव को भेजते हैं। कामदेव के प्रयासों के बावजूद नारद जी समाधि से विचलित नहीं होते। लेकिन विजय के गर्व में आकर नारद जी यह बात भगवान विष्णु तक पहुंचा देते हैं। परिणामस्वरूप भगवान विष्णु अपनी लीला से उन्हें भ्रमित कर देते हैं और स्वयंबर प्रसंग में बंदर रूप धारण कर नारद जी की आशाओं को भंग कर देते हैं। अंततः नारद जी का मोह भंग होता है और वे श्रीहरि से क्षमा याचना करते हैं।

इसी कड़ी में मंच पर आगे रामजन्म प्रसंग प्रस्तुत किया गया। दृश्य में दिखाया गया कि महाराज दशरथ पुत्र की प्राप्ति की चिंता में व्याकुल रहते हैं। मंत्री सुमंत के सुझाव पर वे गुरु वशिष्ठ के पास जाते हैं। गुरु वशिष्ठ उन्हें पुत्रकामेष्टि यज्ञ करने की सलाह देते हैं। श्रृंग ऋषि द्वारा यज्ञ सम्पन्न होता है और अग्निदेव खीर से भरा पात्र लेकर प्रकट होते हैं। महाराज दशरथ द्वारा यह खीर अपनी तीनों रानियों—कौशल्या, कैकेयी और सुमित्रा—में विभाजित की जाती है। परिणामस्वरूप कौशल्या से भगवान श्रीराम, कैकेयी से भरत तथा सुमित्रा से लक्ष्मण और शत्रुघ्न का जन्म होता है।

रामजन्म प्रसंग के मंचन में दर्शकों ने भावविभोर होकर तालियां बजाईं। कौशल्या माता द्वारा बाल रूप में श्रीराम की स्तुति—“भय प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी”—ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। दर्शकों ने लीला का आनंद भाव-विह्वल होकर लिया और जय श्रीराम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

इस अवसर पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल जी पाण्डेय (पूर्व प्रवक्ता), मंत्री ओमप्रकाश तिवारी उर्फ बच्चा, संयुक्त मंत्री लक्ष्मीनारायण, उपमंत्री पंडित लवकुमार त्रिवेदी उर्फ बड़े महाराज, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अजय कुमार पाठक, अनुज अग्रवाल, राजेश प्रसाद, अशोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, रामसिंह यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, विधायक जैकिशन साहू, आमिर अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button