दुर्गा पूजा, दशहरा व मूर्ति विसर्जन पर गाज़ीपुर में लागू होगा यातायात डायवर्जन प्लान

Report By: आसिफ अंसारी
गाज़ीपुर : दुर्गा पूजा, दशहरा और मूर्ति विसर्जन के अवसर पर जिले में भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए गाज़ीपुर पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था 22 सितंबर 2025 की सुबह से शुरू होकर 05 अक्टूबर 2025 की रात 12 बजे तक लागू रहेगी।
पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ने बताया कि इस दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में लाखों श्रद्धालुओं और वाहनों की आवाजाही होगी। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और भीड़भाड़ से बचने के लिए भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।
मुख्य डायवर्जन व्यवस्था
1. महाराजगंज हाईवे से भारी वाहन शहर की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। सभी वाहन जंगीपुर की ओर भेजे जाएंगे।
2. हंसराजपुर से यादव मोड़ की ओर आने वाले वाहन जंगीपुर थाना होकर सीधे हाईवे की तरफ डायवर्ट होंगे।
3. चौकिया बाजार से आने वाले भारी वाहन शहर की ओर प्रवेश नहीं करेंगे और हाईवे की ओर मोड़ दिए जाएंगे।
4. अरशदपुर मोड़, जंगीपुर से आने वाले वाहन भी शहर की ओर नहीं आएंगे।
5. बलिया/भावरकोल की ओर से आने वाले भारी वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट होकर मरदह के रास्ते NH-31 वाराणसी-गोरखपुर हाईवे की ओर भेजे जाएंगे। इसे मुख्य डायवर्जन बताया गया है।
6. यदि कोई वाहन किसी कारणवश मोहम्मदाबाद की तरफ आ जाता है, तो उसे तिवारीपुर मोड़ से कासिमाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा।
7. इसी प्रकार यदि कोई वाहन अटवा मोड़ की तरफ पहुंचता है, तो उसे अटवा मोड़ से कासिमाबाद की ओर मोड़ दिया जाएगा।
8. कासिमाबाद और लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन शहर की ओर प्रवेश नहीं करेंगे। इन्हें लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
9. करंडा से आने वाले भारी वाहन चोचकपुर से सैदपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट
डायवर्जन प्लान के दौरान भी आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है। इनमें पुलिस वाहन, एम्बुलेंस, मरीज वाहन, फायर टेंडर, दूध, गैस, पेट्रोलियम से संबंधित वाहन और कच्चे माल ढोने वाले वाहन शामिल होंगे। ये वाहन अपने निर्धारित मार्ग से गुजर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि किसी भी स्थान पर क्रेन की आवश्यकता पड़ती है तो लोग सीधे क्रेन सर्विस मोबाइल नंबर 9415555515 पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक की अपील
पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस अवधि में यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए है। सभी श्रद्धालुओं से अपेक्षा है कि वे शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे महापर्वों को मनाएं।
पूरे जिले में पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी तैनात रहेंगे। विशेष निगरानी टीम लगातार चौक-चौराहों पर नजर रखेगी ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।