गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, जिम्मेदार बेखबर – ग्रामीणों में आक्रोश

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा:बिहार सरकार कहते नहीं थक रही है कि हमने गांव गांव शहर शहर सड़क बनवा दिया है, पर कुछ गांव में सड़क की हाल बत से बत्तर। ताजा मामला भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत घाघा गांव में करीब एक से डेढ़ किलोमीटर PWD सड़क का हाल कीचड़नुमा हो गया है ,जिससे आने-जाने में लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों की हो रही है, उनका कीचड़ में ड्रेस गंदा होने से घर और स्कूल दोनों से बात सुनाई पड़ रही है। करीब 5 सालों से सड़क का हाल जर्जर स्थिति में है। कई बार आवेदन देने के बाद भी सुनने वाला कोई नहीं है। वही इस मामले पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राहुल उर्फ मंटू तिवारी से मोबाइल फोन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंडर हो गया है और जल्द काम लगा दी जाएगी। वही जगदीशपुर अनुमंडल के एसडीएम संजीत कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम इंजीनियर को भेज रहे हैं , तत्काल जांच करवाने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी।पर यहां के ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही विधायक और पदाधिकारियों को कहते-कहते आज सालों बीत गए पर हमारी बातों को सुनने वाला अब कोई नहीं है। अगर सड़क नहीं बनता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे। वही इस पंचायत के मुखिया कामता यादव ने कहा कि ठेकेदार और पदाधिकारी मिलकर यहां को राशि को घपला कर लिया गया है , कहां जा रहा है कि जो PWD का सड़क है यह शाहपुर विधानसभा में ना पड़कर जगदीशपुर विधानसभा में पड़ता है। अब देखने वाली बात होगी कि सड़क का सुधि लेने वाला नेता आते हैं या कोई बड़े पदाधिकारी।