गाजीपुर में एसपी डॉ. ईरज राजा ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाजीपुर : शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ. ईरज राजा ने आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रजागंज स्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रतिमा विसर्जन से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली और संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और यह सुनिश्चित किया कि विसर्जन के समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूरे क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए तथा श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें ताकि जनसामान्य सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मना सकें।