आरा में जलजमाव पर फूटा लोगों का गुस्सा

ReportBy: तारकेश्वर प्रसाद
आरा शहर के वलीगंज वार्ड नंबर 33 में जलजमाव की समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लंबे समय से बदहाल सफाई व्यवस्था और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परेशान मोहल्लेवासियों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वलीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने “नगर निगम होश में आओ”, “नगर आयुक्त मुर्दाबाद”, “मेयर मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने जल निकासी की समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नालियों की सफाई महीनों से नहीं की गई है, जिससे बारिश या नाली का पानी सड़कों पर फैलकर पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गंदे पानी के जमा रहने से जहां लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है, वहीं मच्छरों और बदबू से बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों ने कहा कि छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदर्शन के कारण दोनों छोर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता और राहगीर बेहाल रहे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस जाम की वजह से उनके कारोबार पर भी असर पड़ा है।
सबसे हैरानी की बात यह रही कि घंटों तक चले प्रदर्शन के बावजूद न तो नगर निगम का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही प्रशासन की ओर से स्थिति संभालने की कोई ठोस पहल की गई। इससे लोगों में और ज्यादा आक्रोश फैल गया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नगर निगम और जिला प्रशासन ने जल निकासी और सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए, तो आने वाले दिनों में वे और उग्र आंदोलन करेंगे।
लोगों की मांग है कि वार्ड नंबर 33 में पक्की जल निकासी लाइन, नालियों की नियमित सफाई, और स्थायी जलमुक्ति योजना को तत्काल लागू किया जाए, ताकि नागरिकों को हर साल इस समस्या से मुक्ति मिल सके।