मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय नजर आया। इसी क्रम में बुधवार, दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र स्थित महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था, आगमन एवं प्रस्थान के रूट प्लान सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए ठोस तैयारी की जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहते हुए अपने निर्धारित दायित्वों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद नगर, उप जिलाधिकारी भुड़कुड़ा, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों की इस संयुक्त कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला कि प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तरह से सतर्क और तैयार है।