दीपावली से पूर्व पत्रकारों, शिक्षकों और बच्चों का हुआ सम्मान, विद्यालय परिसर में झलकी संस्कृति और संस्कार की छटा

Report By: श्रवण कुमार यादव

बाराबंकी : देवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा में दीपावली पर्व से पूर्व एक प्रेरणादायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मिशन हरियाली के संयोजक एवं पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह के सौजन्य से किया गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मियों, पत्रकारों, रसोइयों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष पूणेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की सामूहिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि “हरियाली और संस्कार, दोनों ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी हैं। विद्यालय इस दिशा में जिस तरह से प्रयास कर रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”

सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों में श्रवण कुमार यादव (ब्यूरोचीफ सदमार्ग साक्षी), बलवंत यादव (ब्यूरोचीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स), ताहिर रिज़वी (ब्यूरोचीफ राष्ट्रीय जजमेंट), के.के. निगम (अमर उजाला), दीपराज सिंह (अमृत विचार) और समीर श्रीवास्तव सहित कई पत्रकारों को स्मृति चिन्ह स्वरूप गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, मिष्ठान और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।

विद्यालय की शिक्षिकाओं शशिबाला, मंजू वर्मा, कीर्ति वर्मा और रितिका वर्मा ने बच्चों के बीच रंगोली, चित्रकला और दीया सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। विजयी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास की नई ऊर्जा जागृत हुई।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की रसोइयों और सफाईकर्मियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें भोजन थाल और मिठाई भेंट की गई। इस पहल ने समाज में समर्पित कर्मियों के प्रति आदर और समानता का सुंदर संदेश दिया।

पूरे विद्यालय परिसर को दीपों और फूलों से सजाया गया, जिससे वातावरण में उल्लास और सौहार्द का माहौल बना रहा। दीपावली से पहले आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सम्मान और संस्कार का संगम रहा, बल्कि सामाजिक सहयोग, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक बना।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button