ग्राम प्रधान पद के युवा प्रत्याशी अभिषेक सिंह ‘रोशन’ ने दी छठपर्व की शुभकामनाएँ

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : सूर्य उपासना के महापर्व छठ के पावन अवसर पर ग्रामसभा बभनौली के ग्राम प्रधान पद के युवा प्रत्याशी अभिषेक सिंह ‘रोशन’ ने समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने छठ पर्व को आस्था, अनुशासन और लोक-परंपरा से जुड़ा महान पर्व बताते हुए कहा कि यह त्याग, तपस्या और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का संदेश देता है।
अभिषेक सिंह ‘रोशन’ ने कहा कि छठ पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वांचल की पहचान है और पीढ़ियों से समाज को जोड़ने का काम करता रहा है। उनकी कामना है कि छठी मईया सूर्योपासना के इस पावन पर्व पर सभी श्रद्धालुओं के घरों में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का वरदान दें।
उन्होंने श्रद्धालुओं और व्रतधारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि छठ मनाने वाले हर परिवार पर आशीर्वाद बना रहे और गांव में भक्ति, सद्भाव और एकता का संकल्प और मजबूत हो।
अंत में उन्होंने छठ पूजा के दौरान साफ-सफाई, सहयोग और आपसी सामंजस्य बनाए रखने की भी अपील की।