ग्राम प्रधान जे.पी. यादव ने छठ घाट पर पहुँचीं माताओं एवं बहनों को दी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : छठ महापर्व के पावन अवसर पर ग्राम सभा सरौली उर्फ़ पहितियाँ में छठ घाट पर पहुंचकर ग्राम प्रधान जे.पी. यादव ने छठ व्रत रखने वाली सभी माताओं, बहनों और ग्रामवासियों को डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छठी मैया सभी व्रती माताओं की मनोकामनाएँ पूर्ण करें और गाँव, समाज तथा प्रदेश को सुख-समृद्धि और निरोगी जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें।
ग्राम प्रधान जे.पी. यादव ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सेवा और विकास ही उनकी प्राथमिकता है। गाँव की बेहतरी, सुख-सुविधाओं, व्यवस्था और उन्नति के लिए वे निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है, जो संयम, श्रद्धा और स्वच्छता का संदेश देता है। ऐसे पावन पर्व पर सभी ग्रामवासी एकजुट होकर समाज में सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करें—यही सच्ची पूजा है।
ग्राम प्रधान ने छठ घाट पर आए सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए पुनः शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।