छठ महापर्व पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

Report By: आसिफ़ अंसारी
गाज़ीपुर : छठ महापर्व के सायं अर्घ्य के पावन अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए गंगा घाटों का निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासनिक टीम के साथ जिलाधिकारी ने सिकंदरपुर घाट से चीतनाथ घाट, गोलाघाट, कलेक्टर घाट, अब्दुल हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर घाट तक नाव द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी लगातार नाव से भ्रमणशील रहे और सूर्यास्त तक छठी व्रतियों की सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन तथा नदी किनारे सुरक्षा इंतज़ामों की निगरानी करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ व्रत के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा भक्तों एवं व्रती माताओं-बहनों को न हो और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराया जाए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी एवं नगर पालिका की टीम मौजूद रही। प्रशासन की सतर्कता और व्यवस्थाओं के कारण गाज़ीपुर के विभिन्न घाटों पर छठ का सायंकालीन अर्घ्य शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।





