चेयरमैन खालिद अली ने वार्ड नंबर चार में 150 मीटर आरसीसी रोड का फीता काट कर किया उद्घाटन

Report By : राहुल मौर्य
रामपुर : नगर पंचायत नरपतनगर दूँदावाला के चेयरमैन खालिद अली ने वार्ड नंबर चार में 150 मीटर आरसीसी रोड का फीता काटकर शुभारंभ किया। नई कॉलोनी में सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए स्थानीय निवासियों की शिकायत पर चेयरमैन ने यह विकास कार्य पूरा कराया, जिससे कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत मिली।
स्थानीय लोगों ने चेयरमैन खालिद अली का फूल मालाएं पहनाकर, फूल बरसाकर और आतिशबाजी कर गर्मजोशी से स्वागत किया। खुशी के इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह व्यक्त किया और चेयरमैन का आभार जताया।
कॉलोनीवासियों ने कहा कि लंबे समय से सड़क खराब होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नई आरसीसी रोड बनने से आवागमन सुचारू हो गया है और क्षेत्र का स्वरूप भी निखर गया है।
इस मौके पर चेयरमैन खालिद अली के साथ मसूर अहमद, सभासद मोहम्मद जिलानी, एडवोकेट मोहम्मद आसिफ़, हाशिम पहलवान, नासिर सबरी, वशारत हफ़ीज़ी, तस्वीर, इमरान, अंजुम, कफ़ील, रहमत अली, मुन्ना, ख़लील और अहमद अली सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
इस उद्घाटन के साथ ही नगर पंचायत नरपतनगर दूँदावाला में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।





