जेपी नड्डा ने राजद, लालू और तेजस्वी पर साधा तीखा निशाना, कहा – “जंगलराज वाले अब भी नहीं बदले”

Report By: तारकेश्वर प्रसाद

आरा : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन था, और इसी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड के दौलतपुर स्थित खेल मैदान पहुंचे। उन्होंने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

जनसभा में जेपी नड्डा ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद), लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में एक समय जो जंगलराज था, वह आज भी इन्हीं लोगों की सोच में ज़िंदा है। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी अराजकता और भय का प्रतीक रहे, वही अब नई-नई लुभावनी बातें करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा, “राजद का मतलब है – रंगदारी, जंगलराज और दादागिरी। बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि इनका इतिहास क्या रहा है। जब लालू यादव सत्ता में थे, तब पूरे बिहार में भय, भ्रष्टाचार और अपराध का माहौल था। लोग अपने घरों से निकलने से डरते थे।”

उन्होंने अपने भाषण में वर्ष 2003 की एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय लालू यादव ने पटना में ‘तेल पिलावन, लठिया भाजन’ नाम से एक रैली की थी। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि लाठी में तेल पिलाओ और जमकर लाठी भांजो। उस रैली के बाद पूरे पटना में दहशत का माहौल बन गया था और लोगों को डराया-धमकाया गया था। नड्डा ने कहा कि यही था जंगलराज का असली चेहरा — जहां कानून से ज़्यादा लाठी का बोलबाला था।

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की दिशा में जो कदम बढ़ाए हैं, वे राजद के शासनकाल से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा, “अब बिहार में सड़के बन रही हैं, स्कूल और अस्पताल खुल रहे हैं, बिजली हर गांव तक पहुंच चुकी है। लेकिन राजद के शासन में तो अंधकार और भय का ही माहौल था।”

भोजपुर की इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी, लोगों ने भाजपा के समर्थन में नारे लगाए और जेपी नड्डा के भाषण के दौरान कई बार तालियों से उनका स्वागत किया। नड्डा ने जनता से अपील की कि वे विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए एनडीए को वोट दें, ताकि बिहार को फिर से पीछे ले जाने वाली ताकतों को रोका जा सके।

सभा के अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को निभाना और बिहार को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाना है।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button