गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन

Report By: आसिफ़ अंसारी

गाज़ीपुर : भारत डायलॉग्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन शुक्रवार, 8 नवम्बर को हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा, दक्षिण अफ्रीका के राजदूत प्रोफेसर अनिल सुकलाल, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, और भारत एक्सप्रेस के संस्थापक एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक उपेंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

देश-विदेश से आए सैकड़ों बुद्धिजीवी, साहित्यकार और गाजीपुर के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में हुए इस उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के आयोजक द्वय विवेक सत्य मित्रं और पूजा प्रियम्बदा ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक उपेंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक ऐसा प्रयास है जो साहित्य और समाज को उनकी जड़ों से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से गाजीपुर की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलेगी।

मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि गाजीपुर ऋषियों, संतों, तपस्वियों, विचारकों और क्रांतिकारियों की धरती है। उन्होंने कहा कि यह भूमि अद्वैत और प्रेरणा का केंद्र रही है और उनके लिए गाजीपुर केवल एक स्थान नहीं बल्कि उनका संसार है। उन्होंने कहा कि वे गाजीपुर से जुड़े हर आयोजन में शामिल होने का प्रयास करते हैं क्योंकि यहां की मिट्टी से उनका आत्मिक लगाव है।

मनोज सिन्हा ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि विवेक सत्य मित्रं और पूजा प्रियम्बदा के अथक प्रयासों से यह फेस्टिवल एक ऐतिहासिक विमर्श उत्सव साबित होगा, जो विभिन्न विषयों पर संवाद और चिंतन का माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में गाजीपुर के प्रमुख समाजसेवी संजीव गुप्ता की चर्चित पुस्तक “भोजपुरी कहावतों की दुनिया” का लोकार्पण भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर साहित्य, समाज और संस्कृति से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पूजा प्रियम्बदा ने किया और विवेक सत्य मित्रं ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दिया। उद्घाटन समारोह नंद रेजीडेंसी होटल में संपन्न हुआ। इसके पश्चात उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लंका मैदान में आयोजित “जड़ों की ओर” प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अभिषेक सत्य मित्रं ने उनका स्वागत किया।

दो दिवसीय यह वृहद् उत्सव अनेक सत्रों में आयोजित हो रहा है, जिसमें साहित्य, संस्कृति, समाज और सिनेमा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चाएँ हो रही हैं। कार्यक्रम का समापन 9 नवम्बर की शाम 8 बजे भव्य समारोह के साथ किया जाएगा।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button