उड़ीसा में अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत, नौपाड़ा उपचुनाव में समाजवादी उम्मीदवार के पक्ष में की वोट अपील

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सघन चुनाव प्रचार अभियान 01 नवम्बर 2025 से लगातार जारी है। रविवार को उड़ीसा की धरती पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर उन्होंने नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री रमाकांत हाती के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में जबरदस्त उत्साह दिखाया। अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर रमाकांत हाती को विजयी बनाएं, ताकि उड़ीसा में भी समाजवादी विचारधारा की नयी शुरुआत हो सके। इस मौके पर उड़ीसा राज्य के प्रभारी श्री सुनील सिंह साजन भी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि “जब रायपुर में हमारे स्वागत के दौरान पटाखे फोड़े गए तो लगा कि जैसे दिवाली अभी जारी है। दरअसल, यह खुशहाली की दिवाली है जो बिहार में महागठबंधन के पक्ष में फैसला आने के बाद और भी चमकेगी। इस बार बिहार का हर गांव लालटेन की रोशनी से जगमगाएगा।”

उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा रोकने की जरूरत है। भाजपा के कार्यकाल में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया, पर्ची होते हुए भी उन्हें बूथों से भगाया गया। यादव ने कहा कि भाजपा के पास ऐसी मशीनें हैं जिनसे नकली आधार बनाए जा सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि चुनाव आयोग मतदाता सूची में फोटो आधारित पहचान सुनिश्चित करे। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “अब तो आधार कार्ड मेटल का बना देना चाहिए, ताकि कोई उसमें गड़बड़ी न कर सके।”

उन्होंने आगे कहा कि “बिहार में हाल ही में वीवीपैट की पर्चियां खुली पड़ी मिलीं, जिससे लोगों में चुनाव की निष्पक्षता को लेकर संदेह पैदा हुआ है। उत्तर प्रदेश ने पिछले लोकसभा चुनाव में ही दिखा दिया था कि भाजपा ने किस तरह से धोखा दिया। पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज ने भाजपा को सबक सिखाया और पीडीए के साथ खड़े होकर उसे पराजित किया।”

अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “11 सालों से भाजपा सत्ता में है, अगर इस दौरान घुसपैठिए आए हैं तो इसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। सच यह है कि भाजपा घुसपैठियों से ज्यादा ‘घूस’ पर ध्यान देती है।”

बिहार की राजनीति पर बोलते हुए यादव ने कहा कि “बिहार अब नौजवान मुख्यमंत्री बनाने जा रहा है। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, और तेजस्वी यादव नई ऊर्जा के साथ बिहार का विकास करेंगे। तेजस्वी जी बिहार का पैसा बिहार में ही लगाएंगे। भाजपा ने जनता का धन बड़े उद्योगपतियों को उधार दिया, जिससे वे आगे बढ़ते गए और बिहार का विकास पीछे छूट गया। लेकिन इस बार भाजपा का पलायन तय है।”

सभा के दौरान जनता के बीच अखिलेश यादव के भाषणों को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। उनके संबोधन में जहां भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार थे, वहीं जनता के लिए नई उम्मीद और परिवर्तन का संदेश भी था।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button