यातायात माह के तहत चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, 120 ड्राइवरों की हुई जांच

Report By: आसिफ अंसारी
गाजीपुर जनपद में यातायात माह के अवसर पर आज एक विशेष नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा प्रभारी यातायात गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन रौजा तिराहा पर किया गया, जहां बस, ऑटो, जीप और ई-रिक्शा जैसे सार्वजनिक परिवहन साधनों के चालक और परिचालकों का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सक डा. कैलाश पति एवं डा. अनिवेश कुमार ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
कार्यक्रम के दौरान कुल 120 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से
62 चालकों को चश्मे की आवश्यकता बताई गई,
30 चालकों को दवा की सलाह दी गई, जबकि
25 चालकों को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया गया।
नेत्र परीक्षण के दौरान चालकों को आंखों की देखभाल, सड़क सुरक्षा और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा के साथ-साथ वाहन चालकों का स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहे, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या असावधानी से बचा जा सके।
प्रभारी यातायात गाजीपुर ने बताया कि यातायात माह के अवसर पर जिले में कई जन-जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और ट्रैफिक नियमों पर आधारित अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा —
> “यातायात पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है। सड़क सुरक्षा हमारी साझा जिम्मेदारी है और ऐसे कार्यक्रम जनता व पुलिस के बीच भरोसे और सहयोग को मजबूत करते हैं।”





