ग्रामीणों ने छुट्टा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला, आवारा छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई की मांग

Report By : राहुल मौर्य

रामपुर : मसवासी क्षेत्र के करीमपुर मिलकनौखरीद गांव में किसानों ने छुट्टा घूम रहे गोवंशीय पशुओं से परेशान होकर खुद ही पहल शुरू की और इन पशुओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर मिर्जापुर स्थित गौशाला में भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या से फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

गुरुवार को करीमपुर के पूर्व प्रधान सुशील कुमार, मुकेश मौर्य, सुरेश पाल, मोहम्मद दानिश सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर गांव में घूम रहे करीब 10 गौवंशीय पशुओं को पकड़ा और उन्हें नवाब नगर मिर्जापुर की पशु आश्रय स्थल में सुरक्षित दाखिल कराया। किसानों ने बताया कि रात-रात भर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है, क्योंकि छुट्टा पशु खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर देते हैं। कई बार फसलें पूरी तरह चौपट हो जाती हैं, जिससे किसान आर्थिक संकट में आ जाते हैं।

इसी समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला को शिकायत पत्र सौंपकर मांग की है कि जिन पशुपालकों ने अपने पशुओं को आवारा छोड़ दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि बार-बार समझाने के बावजूद कुछ लोग अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैं, जिससे पूरे गांव को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या लगातार बढ़ रही है और यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो किसानों की मेहनत बर्बाद होती रहेगी। इसलिए प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि आवारा पशुओं के मालिकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में व्यवस्था सुधर सके।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button