लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल, लारपुर बहरियाबाद में भव्य वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

Report By: आसिफ अंसारी
गाज़ीपुर के बहरियाबाद क्षेत्र स्थित लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल, लारपुर में शनिवार को वार्षिक प्रदर्शनी (Annual Exhibition) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडी बेसिक मंडल वाराणसी श्री हेमंत राव ने शिरकत की, जबकि आयोजन की ज़िम्मेदारी स्कूल के प्रबंधक एवं निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने संभाली।
वार्षिक प्रदर्शनी के दौरान स्कूल के नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने देश-दुनिया की आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक मॉडल, पर्यावरण संरक्षण, अंतरिक्ष विज्ञान, यातायात नियम, गांव-शहर विकास सहित विभिन्न विषयों पर अत्यंत आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों की रचनात्मकता और तकनीकी समझ को देखकर सभी अतिथि बेहद प्रभावित हुए।
मुख्य अतिथि श्री हेमंत राव ने कहा कि “लिटिल ब्लॉसम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जिस उत्साह और नॉलेज के साथ मॉडल तैयार किए हैं, वह भविष्य में उनके तकनीकी विकास और नवाचार की दिशा में बड़ी उपलब्धि साबित होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ती है।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आशा जताई कि स्कूल आगे भी इसी तरह क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम करता रहेगा।
वार्षिक प्रदर्शनी में कई शिक्षक, शिक्षाविद और अभिभावक मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में —
श्री अहमद अली (प्रिंसिपल), श्री हमीद सिद्दीकी (प्रिंसिपल), श्री विजय प्रकाश यादव (प्रिंसिपल), श्रीमती आरजू (प्रिंसिपल), आदित्य कुमार, शिवशंकर यादव, रामशरण राम, दयानंद सागर, राहुल कुमार, नीलम शर्मा, निशा मौर्या, श्वेता राजभर, इकरा, सलमा सिद्दीकी सहित अन्य सम्मानित लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने मॉडल तैयार करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, प्रबंधक एवं निदेशक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।





