मंदबुद्धि युवती को गर्भवती बनाने के मामले में दो युवक गिरफ्तार, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

Report By : राहुल मौर्य
रामपुर : मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि युवती को प्रेम प्रसंग के बहाने गर्भवती बनाने के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। युवती की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना चौकी क्षेत्र के एक गांव की है, जहां मंदबुद्धि युवती करीब पांच माह की गर्भवती पाई गई। युवती के परिजन अचानक गर्भ ठहरने की बात जानकर हैरान रह गए और पूरे मामले की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान गांव के ही युवक नितिन पर शक गहराया। परिजनों व ग्रामीणों ने पंचायत कर 11 नवंबर को मंदिर में युवती की नितिन से शादी भी करा दी।
शादी के बाद जब नितिन ने युवती पर दबाव डालकर सच्चाई जाननी चाही तो युवती ने स्वीकार किया कि उसके संबंध गांव के ही भूबरा निवासी युवक अभिषेक से रहे हैं। युवती के इस खुलासे के बाद मामला और गंभीर हो गया।
युवती की ओर से एसपी को शिकायत भेजी गई, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से अभिषेक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे रविवार को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा गांव के एक अन्य युवक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है।
पुलिस का कहना है कि मंदबुद्धि युवती ने संबंध बनाने वाले युवक की शिनाख्त हाथ पकड़कर की है। वहीं, दूसरी ओर कई ग्रामीण आरोपी बनाए गए युवक के समर्थन में चौकी पहुंचकर उसे बेगुनाह बता रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और मेडिकल सहित सारे तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





