सादात ब्लॉक में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों का शांतिपूर्ण धरना, ऑनलाइन उपस्थिति व अतिरिक्त कार्यभार का विरोध

Report By: आसिफ अंसारी
सादात : ग्राम पंचायत अधिकारी–ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विकास खंड सादात परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली तथा अन्य विभागों द्वारा सचिवों से कराए जा रहे कार्यों के विरोध में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। समिति सादात के नेतृत्व में आयोजित यह धरना 01 दिसंबर 2025 को काली पट्टी बांधकर शुरू हुआ, जिसमें विकास खंड के सभी सचिव व ग्राम विकास अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
धरने के दौरान अधिकारियों ने सरकार द्वारा लागू की गई ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को अव्यावहारिक बताया और कहा कि सचिवों पर लगातार बढ़ता अतिरिक्त कार्यभार ग्राम पंचायतों की मूल जिम्मेदारियों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने मांग की कि सचिवों को केवल पंचायत से जुड़े कार्य ही सौंपे जाएं तथा अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे कार्यों को तुरंत रोका जाए।
धरने के क्रम में समिति द्वारा आगामी कार्यक्रमों की घोषणा भी की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर धरना जारी रहेगा। 5 दिसंबर से जनपद स्तरीय सभी सरकारी व्हाट्सऐप समूहों से स्वयं को अलग कर लिया जाएगा। 10 दिसंबर से सभी पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी अपने निजी वाहनों का प्रयोग बंद कर देंगे और 15 दिसंबर को ग्राम पंचायतों को आवंटित सरकारी डोंगल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सौंप दिए जाएंगे।
समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और उनकी मांगें पंचायत व्यवस्था के सुचारू संचालन के हित में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार सचिवों की समस्याओं का संज्ञान लेकर समाधान सुनिश्चित करेगी।
धरने में विकास खंड सादात समन्वय समिति के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश यादव (ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष), शशि यादव (ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष), अनुज यादव, अरुण पाण्डेय, अजीत यादव, चन्दन यादव, महातिम यादव, प्रिया यादव, राजेश कुमार, अनुज वर्मा, नदीम अहमद, आकाश कुमार, ईश्वर चंद्र राय, अमित यादव, बृजेश पाल, विजय नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।





