बेलवरिया वृंदावन गांव में 28 वर्षीय सरिता यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलेंगे राज

Report By: आसिफ अंसारी

बहरियाबाद : थाना क्षेत्र के बेलवरिया वृंदावन गांव में सोमवार को 28 वर्षीय सरिता यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का दावा किया है, जबकि मायके पक्ष ने इस मौत पर सवाल खड़े करते हुए इसे संदिग्ध माना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

सरिता यादव की शादी बेलवरिया वृंदावन निवासी तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू से हुई थी। वह मूल रूप से मऊ जनपद के बस्तियार चक निवासी रामसमुझ यादव की पुत्री थी। सरिता का एक चार वर्षीय पुत्र किट्टू भी है, जो घटना के बाद से सदमे में है।

सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सरिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बहरियाबाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर सरिता के शव को पंखे की कुंडी से लटकते हुए नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटा दिया था। घटना की सूचना गांव में तेजी से फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

मृतका के भाई राहुल ने पुलिस को बताया कि सरिता रविवार को ही अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौटी थी। उन्होंने कहा कि सरिता का व्यवहार सामान्य था और किसी तरह के तनाव के संकेत नहीं मिले थे। ऐसे में अचानक फांसी लगाने की बात संदेह पैदा करती है। मायके पक्ष ने आशंका जताई कि मामले की निष्पक्ष जांच की जरूरत है, क्योंकि कई तथ्य संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।

बहरियाबाद थाने के प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे सरिता की मौत का सच सामने आ सके।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button