मऊ में सपा कार्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस का आयोजन, संविधान की रक्षा को लेकर भाजपा पर तीखा हमला

Report By : आसिफ अंसारी

मऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मऊ के जिला कार्यालय पर आज 6 दिसंबर 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के परिनिर्वाण दिवस (Parinirvan Diwas) के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं मासिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने की। इस अवसर पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व (Personality) और कृतित्व (Contribution) पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने आयोजन को एक सशक्त वैचारिक स्वरूप प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) के मन में न केवल बाबा साहब को लेकर बल्कि उनके द्वारा निर्मित भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लेकर भी खोट भरी सोच है। विधायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम के लिए अनुमति न दिया जाना इसी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा योजनाबद्ध तरीके से संविधान को कमजोर करने के मिशन (Mission) पर काम कर रही है और टुकड़े-टुकड़े में उसके मूल स्वरूप को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।

विधायक राजेंद्र कुमार ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने वोट का अधिकार (Voting Rights) और आरक्षण (Reservation) के माध्यम से दलितों, पिछड़ों और वंचित वर्गों को जो सामाजिक और राजनीतिक मजबूती प्रदान की थी, उन्हें आज लगातार कुचला जा रहा है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं (Constitutional Institutions) पर दबाव और लोकतांत्रिक मूल्यों (Democratic Values) का हनन, देश के भविष्य के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संविधान की रक्षा के लिए जागरूक रहें और सामाजिक न्याय (Social Justice) की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएं।

अपने वक्तव्य के दौरान विधायक ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब विपुल प्रतिभा (Extraordinary Talent) के धनी थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय (Columbia University) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से अर्थशास्त्र (Economics) में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विधि (Law), अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान (Political Science) में गहन शोध कार्य किया। अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत में वे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे, वकालत (Legal Practice) की और बाद में अपना अधिकांश जीवन राजनीतिक गतिविधियों और सामाजिक आंदोलनों (Social Movements) को समर्पित कर दिया।

विधायक ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दलितों के राजनीतिक अधिकारों (Political Rights) और सामाजिक स्वतंत्रता (Social Freedom) के लिए निरंतर संघर्ष किया। उन्होंने पत्रिकाओं (Magazines) और लेखन के माध्यम से सामाजिक चेतना जगाई और भारत के निर्माण (Nation Building) में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उनका योगदान केवल संविधान निर्माण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने सामाजिक बराबरी की नींव मजबूत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर सामाजिक भेदभाव और छुआछूत (Untouchability) जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। हिंदू धर्म में व्याप्त असमानताओं से व्यथित होकर उन्होंने 1956 में बौद्ध धर्म (Buddhism) को अपनाया, जो सामाजिक समानता और मानव करुणा (Human Equality) का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब को 1990 में भारत रत्न (Bharat Ratna), देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, मरणोपरांत प्रदान किया गया।

पूर्व विधायक सुजीत सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश में एक नए युग (New Era) की शुरुआत की। उन्होंने संविधान में नागरिकों को समान अधिकार (Equal Rights) देकर असमानता की खाई को पाटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बाबा साहब के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान के चाचा के आकस्मिक निधन (Untimely Demise) की सूचना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए मऊ पार्टी कार्यालय में दो मिनट का मौन (Two Minutes Silence) रखा गया। इस अवसर पर लोक तंत्र रक्षक रामवध राव, जिला उपाध्यक्ष शिवचंद राम, जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी, राजेंद्र कुमार पाण्डेय, रामभवन प्रसाद, महेंद्र चौहान, पंकज उपाध्याय, वीरेन्द्र यादव लोहिया, कालिंदी भारद्वाज, अशोक कुमार गौतम, मुन्नू राम, मयंक पाण्डे, शंभू सोनकर, सूर्यभान यादव, रामप्रकाश यादव बबलू, अप्पू मौर्य, तिरलोकी प्रसाद, रामशब्द यादव, अखिलेश कन्नौज, अकील अंसारी, शाहनवाज आलम, अखिलेश भारती, जयहिंद यादव, अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button