अंडर-17 स्कूल नेशनल गेम्स कुश्ती में गाजीपुर के राम आशीष यादव बने टेक्निकल डायरेक्टर, जिले का बढ़ाया मान

Report By : आसिफ अंसारी

बहरियाबाद : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में आयोजित हो रहे अंडर 17 वर्षीय स्कूल नेशनल गेम्स कुश्ती (Under 17 School National Games Wrestling) प्रतियोगिता में गाजीपुर जनपद के लिए गर्व का क्षण तब सामने आया, जब रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर गाजीपुर के खेल अध्यापक एवं कुश्ती प्रशिक्षक (Wrestling Coach) राम आशीष यादव को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए टेक्निकल डायरेक्टर (Technical Director) तथा ज्यूरी कमेटी में मेंबर सेक्रेटरी (Member Secretary, Jury Committee) के रूप में चुना गया। यह चयन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि गाजीपुर जिले के खेल जगत के लिए भी एक बड़ी मान्यता के रूप में देखा जा रहा है।

राम आशीष यादव इससे पूर्व भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) में राष्ट्रीय रेफरी (National Referee) के तौर पर सेवा दे चुके हैं। उनके लंबे अनुभव, तकनीकी दक्षता और निष्पक्ष निर्णय क्षमता को देखते हुए आयोजकों द्वारा उन्हें अंडर-17 नेशनल स्तर की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चयनित किया गया। यह जिम्मेदारी किसी भी प्रतियोगिता की पारदर्शिता, गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालन में अहम भूमिका निभाती है।

विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. जय जय सिंह पप्पू ने जानकारी देते हुए बताया कि राम आशीष यादव वर्ष 2018 से माध्यमिक शिक्षा विभाग इटावा (Secondary Education Department, Etawah) में कार्यरत रहे हैं। जुलाई 2024 में निदेशालय स्तर से स्थानांतरित होकर उन्होंने रामकरन इंटर कॉलेज ईशोपुर रामपुर में कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन के बाद से ही विद्यालय में कुश्ती खेल (Wrestling Sport) को एक नई दिशा मिली और छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति उत्साह लगातार बढ़ता गया।

राम आशीष यादव स्वयं पांच बार के राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता (Five-Time National Medalist) रह चुके हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उनके अनुभव का सीधा लाभ अब विद्यालय के छात्रों को मिल रहा है। वे विद्यालय परिसर में ही पूरे मनोयोग से छात्रों को कुश्ती का अभ्यास करवाते हैं और सीमित संसाधनों के बावजूद आधुनिक तकनीक एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण (Professional Training) देने पर जोर देते हैं। उनका मानना है कि निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण परिवेश के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

पिछले एक वर्ष में रामकरन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तर पर लगभग 25 पदक (State Level Medals) जीतकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। इसके अलावा वर्तमान सत्र में इसी विद्यालय के एक छात्र ने स्कूल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता (School National Wrestling Championship) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर प्रशिक्षक की मेहनत और रणनीति को सही साबित किया है। यह उपलब्धियां बताती हैं कि राम आशीष यादव केवल प्रशिक्षक ही नहीं, बल्कि एक कुशल मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी हैं।

मूल रूप से वाराणसी जनपद के बर्थरा खुर्द चौबेपुर (Berthra Khurd, Chaubepur, Varanasi) निवासी राम आशीष यादव ने सीमित साधनों के बीच भी क्षेत्रीय युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा दी है। उन्होंने सदैव यह प्रयास किया है कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को सही मंच और अवसर मिल सके। उनका कहना है कि खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी निर्माण करता है।

अंडर-17 स्कूल नेशनल गेम्स कुश्ती के लिए टेक्निकल डायरेक्टर बनाए जाने पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि पर पूर्व एम.एल.सी. डॉ. विजय यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक (District Inspector of Schools) प्रकाश सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी (District Sports Officer) अरविंद यादव, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशीष यादव “राहुल”, विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मा यादव, पूर्व एथलीट काशी सिंह यादव, जिला क्रीड़ा सचिव आकाश सिंह, कोच गोरख नाथ यादव, डॉ. रुद्र पाल यादव, मनोज यादव, अखिलेश यादव, नेसार अहमद, फैज सहित विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी।

खेल जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि राम आशीष यादव जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों की भूमिका से गाजीपुर में कुश्ती खेल (Wrestling in Ghazipur) को नई पहचान और मजबूती मिलेगी। उनकी यह नियुक्ति आने वाले समय में जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच (National & International Platform) पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button