जमीन विवाद में सनसनीखेज हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम

लखनऊ : निगोहां पुलिस ने जमीन विवाद में युवक की हत्या कर शव को जलाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक को बातचीत के बहाने बुलाया और उसकी हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में ले जाकर जला दिया था।

एडीसीपी साउथ रालापल्ली वसंथ कुमार ने बताया कि निगोहां थाना क्षेत्र के दखिना शेखपुर निवासी कबीर उर्फ शिव प्रकाश (42) 16 नवंबर से लापता थे। इस संबंध में 19 नवंबर को उनके मित्र सुरेंद्र कुमार ने निगोहां थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी।

इसी दौरान उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र में एक अधजले अज्ञात शव के मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। शव की तस्वीरें परिजनों को दिखाई गईं, जिसमें उन्होंने उसकी पहचान कबीर उर्फ शिव प्रकाश के रूप में की। पहचान होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी।

गिरफ्तार आरोपियों की फोटो/बरामद कार

जांच के दौरान सामने आया कि कबीर की मां स्वर्गीय सत्यवती के नाम रायबरेली-लखनऊ राजमार्ग के किनारे करीब 44 बिस्वा जमीन दर्ज थी। इसी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार, कबीर के बड़े भाई शिव सहाय गौतम ने वर्ष 2019 में मां की पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर सुजीत कुमार श्रीवास्तव और आशीष यादव के माध्यम से जमीन सतगुरु के नाम रजिस्टर्ड करा दी थी। बाद में सतगुरु ने उसी जमीन का एग्रीमेंट कराकर यथार्थ प्रॉपर्टी के श्रवण कुमार को बेच दिया।

जमीन के इस पूरे सौदे को लेकर कबीर असहमत थे और उन्होंने इसे अदालत में चुनौती दी थी। वह खुद इस मामले की पैरवी कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि इसी अदालती विवाद और रंजिश के चलते आरोपियों ने साजिश रचकर कबीर को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने कबीर को बातचीत के बहाने बुलाया और मौके पर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद पहचान छिपाने और सबूत नष्ट करने के लिए शव को उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में ले जाकर जला दिया गया।

पुलिस ने पूरे मामले में साक्ष्य जुटाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, मामले में विधिक कार्यवाही जारी है और आगे की जांच के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button