रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 16 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका भोजपुर द्वारा मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में युवा नौकरी और रोजगार अवसरों की तलाश में पहुंचे।
मेले का उद्घाटन जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक साकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा बीडीओ अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद एसडीओ एवं जीविका पदाधिकारियों ने विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया तथा प्रतिनिधियों से उपलब्ध रोजगार अवसरों और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 1268 युवक-युवतियों ने रोजगार के लिए निबंधन कराया। इनमें से 16 युवा प्रतिभागियों को ऑन-द-स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। वहीं 123 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार प्रस्ताव पत्र दिए गए, जिन पर चयन की प्रक्रिया आगे जारी रहेगी। इसके साथ ही 124 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए अपना निबंधन करवाया, जिससे भविष्य में वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें।
जिन पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल स्टाफ, लॉजिस्टिक स्टाफ, डाटा ऑपरेटर, फार्मा, सुरक्षा गार्ड आदि शामिल हैं। इस योजना के तहत आठवीं पास से लेकर बी.ए. तक की योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवा आवेदन के पात्र थे, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भाग लिया।
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 14 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें हेल्थ केयर संस्थान, मैनपावर एजेंसियाँ, एंगल सिक्योरिटी, टाटा मोटर्स, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक, एजाइल सिक्योरिटी गार्ड्स, वेल्पसन इंडिया लिमिटेड, यज़ाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मिंत्रा तथा एसएसएसवी सॉल्यूशंस (ऑरोविंदो फार्म्स) जैसी कंपनियाँ प्रमुख रहीं।
इस आयोजन में जीविका जिला कार्यालय के कमल आनंद, संतोष कुमार, रितेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीपक प्रकाश, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विष्णु कुमार, सामुदायिक समन्वयक शब्बीर आलम, रंजीत कुमार, योगेंद्र कुमार, मनोज कुमार, शशि कुमार, वीरेंद्र कुमार, रवि रंजन कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला युवाओं के लिए एक अहम अवसर साबित हुआ, जहाँ उन्हें न केवल रोजगार मिला, बल्कि भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। इस पहल से क्षेत्र के युवाओं में रोजगार के प्रति नई आशा और ऊर्जा का संचार हुआ है।




