राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू

Report By: विशेष संवाददाता, बिहार

सीवान। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के दिशा-निर्देश पर सिवान सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं गांवों में जाकर आम लोगों को लोक अदालत से मिलने वाले लाभ, मामलों के त्वरित, सरल और निशुल्क निष्पादन की प्रक्रिया तथा इसके महत्व के बारे में जानकारी देंगे। इसकी मदद से लोगों को अपने लंबित मामलों के समाधान हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

लोक अदालत में होंगे इन मामलों का निपटारा
राष्ट्रीय लोक अदालत में कई प्रकार के मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इनमें—
पारिवारिक विवाद
आपराधिक प्रकृति के मामूली मामले
बैंक लोन से जुड़े विवाद
बिजली-पानी बिल
मोटर दुर्घटना दावा मामले
भूमि-सम्बंधित वाद
श्रम विवाद
आदि प्रमुख हैं।
यहां फैसले दोनों पक्षों की सहमति से होते हैं, जिससे समय, धन और श्रम—तीनों की बचत होती है। इसी उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में अपने मामलों का निपटारा कराएं।

अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
प्रचार अभियान की लॉन्चिंग के दौरान कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार त्रिपाठी, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार त्रिपाठी, पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार पांडेय, तथा अष्टम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि भूषण कुमार शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त उत्पाद कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, आशुतोष गौतम, विकास कुमार, रवि कुमार एवं एसीजेएम-III मनोज कुमार भी उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं और कर्मचारियों का मिला सहयोग
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी ने इस अभियान को विशेष मजबूती प्रदान की। वहीं ग्रामीण बैंक सीवान ने भी प्रचार अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर लोक अदालत से जुड़े स्टाफ जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, रंजीत दुबे, सुनीति कुमारी, दीपक कुमार मिश्रा, बलवंत कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रभात कुमार तथा सिविल कोर्ट के नाजीर जयकिशोर शर्मा भी मौजूद रहे।

अभियान को माना जा रहा महत्वपूर्ण कदम
राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया यह प्रचार अभियान न्याय व्यवस्था को आमजन तक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि जागरूकता बढ़ने से लोग अधिक संख्या में लोक अदालत का लाभ उठाकर अपने मामलों का शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान प्राप्त करेंगे।

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार पिछले 3 वर्ष से पत्रकारिता कर रहे है, इन्होंने सर्वप्रथम हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सशक्त प्रदेश, साधना एमपी/सीजी टीवी मीडिया में संवाददाता के पद पर कार्य किया है, वर्तमान में कर्मक्षेत्र टीवी वेबसाईट में न्यूज इनपुट डेस्क पर कार्य कर रहे है !

Related Articles

Back to top button