पांच केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

Report By: विशेष संवाददाता,कर्मक्षेत्र टीवी
सीवान: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। 13 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा को लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिले से कुल 3507 छात्रों ने आवेदन किया है, जिनकी जांच प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें विद्यार्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं।
जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए
कदाचार-मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जिनमें शामिल हैं—
वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर
डॉन बास्को हाई स्कूल
संस्कृति पब्लिक स्कूल, मैरवा
महावीरी शिशु मंदिर, महाराजगंज
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नसीम अहमद ने बताया कि सभी केंद्रों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।
प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र प्रवेश पत्र cbseitms.rcil.gov.in/nvs पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अपने निर्धारित केंद्र पर समय से पहुंचें।
केंद्रों पर तलाशी व कड़ी निगरानी
नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्त तलाशी व्यवस्था लागू की जाएगी। केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से हर केंद्र पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही कदाचार को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल भी बनाया गया है जो लगातार निगरानी करेगा।
परीक्षा पैटर्न: 80 सवाल, 100 अंक
नवोदय चयन परीक्षा में कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे, जो 100 अंकों के होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और इनमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा—
1. मानसिक योग्यता परीक्षा (40 प्रश्न, 50 अंक)
जिनमें आकृतियों की पहचान, मिलान, समानता, पूरक आकृतियां और तर्क आधारित सवाल शामिल होंगे।
2. अंक गणित (20 प्रश्न, 25 अंक)
संख्या प्रणाली, दशमलव, भिन्न, गणितीय समस्याएं आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
3. भाषा ज्ञान (20 प्रश्न, 25 अंक)
व्याकरण, शब्द ज्ञान और लेखन कौशल आधारित सवाल शामिल होंगे।
परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मिलेगा दाखिला
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय में होगा, जहाँ बच्चों की रहने, खाने और पढ़ाई की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन द्वारा की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कदाचार-मुक्त वातावरण में कराने के लिए व्यापक तैयारी की गई है।





