लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
भोजपुर। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिले में लगातार छापेमारी व वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर, रजनीश के नेतृत्व में विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जिले के रास्ते से ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने 11 दिसंबर 2025 को सलेमपुर–आरा रोड स्थित मझौआ, संभावना स्कूल के पास (थाना–आरा नगर) वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बिना नंबर की एक क्रेटा कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 8 PM Special Blended Scotch Whisky (180 ml) के 1344 पीस, कुल 241.920 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
वाहन चालक रवि कुमार, पिता–सुभाष सिंह, निवासी–सुईथा, वार्ड नंबर 12, थाना–परसा बाजार, जिला–पटना को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय को सुपुर्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि बरामद विदेशी शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। जप्त अवैध शराब का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपये आंका गया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ विभागीय सिपाही, सैप जवान और होमगार्ड शामिल थे।
मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ तेज गति से चलती रहेंगी, ताकि जिले में शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जा सके।





