महापौर इंदु देवी ने तीन विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
आरा: नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शुक्रवार को महापौर इंदु देवी द्वारा वार्ड संख्या 17, 27 एवं 42 में कुल तीन विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क एवं जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे क्षेत्र में आवागमन और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
नगर निगम द्वारा संचालित इन विकास योजनाओं को कुल 54,38,290 रुपये (चौवन लाख अड़तीस हजार दो सौ नवासी रुपये) की प्राक्कलित लागत से पूर्ण किया गया है। योजनाओं के अंतर्गत पीसीसी सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य कराए गए हैं। इन कार्यों के पूरा होने से संबंधित वार्डों के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर इंदु देवी ने कहा कि आरा नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि शहर के चौमुखी विकास के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है और आने वाले समय में भी विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता और विकास कार्यों में नगर निगम का सहयोग करें।
महापौर ने यह भी कहा कि आम जनता के सहयोग से ही आरा नगर निगम को एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर बनाने की परिकल्पना साकार हो सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा करें और स्वच्छता बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस अवसर पर वार्ड संख्या 17 के पार्षद भानु प्रकाश दुबे, वार्ड संख्या 27 के पार्षद एम.डी. अलीम तथा वार्ड संख्या 42 की पार्षद संध्या देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा पार्षद प्रतिनिधि भीम शाह सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में आलोक अंजन उर्फ छोटे, समाजसेवी भोला शर्मा, सुधीर कुमार, संतोष कुमार, मनोज चंद्रवंशी, शशि शेखर सिंह, मनोहर लाल, विनीत कुमार, बबलू सिंह, अनिल सिंह, लड्डू कुमार, अंकित कुमार, पुरुषोत्तम यादव, एमडी सुहैल, जितेंद्र कुमार, शालू कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। उपस्थित लोगों ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए नगर निगम के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्य जारी रखने की मांग की।





