आरा में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ

Report By: तारकेश्वर प्रसाद
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) द्वारा ‘विकसित भारत @ 2047’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज महाराजा महाविद्यालय, आरा के प्रांगण में किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय संजय सिंह टाइगर, श्रम संसाधन सह युवा रोजगार एवं कौशल विभाग, बिहार सरकार के मंत्री द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत @ 2047’ का संकल्प तभी साकार होगा जब सरकार की योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और समाज के हर वर्ग को उनका लाभ मिले।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ, भोजपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव आदित्य विजय जैन, पद्मश्री से सम्मानित भीम सिंह भवेश, राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित अनिता गुप्ता, बिहार महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हुलेस मांझी, आरा डाक अधीक्षक सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीसी, पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने कहा कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं—जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा एवं डिजिटल सेवाओं—की जानकारी आम जनता तक सरल एवं प्रभावी माध्यम से पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियां और भविष्य की दिशा को दृश्य रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिससे लोग आसानी से समझ सकें।
तीन दिवसीय इस जागरूकता अभियान के तहत डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को प्रतिदिन आधार सुधार, डाक जीवन बीमा, बचत योजनाओं सहित अन्य सेवाएं ऑन-स्पॉट उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही लोक सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के माध्यम से भी लोगों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक संदेशों से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी द्वारा किया गया, जबकि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मौके पर विभाग के नवल किशोर झा, राजू कुमार, राकेश कुमार सहित केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी, कर्मचारी, लोक सांस्कृतिक कलाकार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।





