भोजपुर पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान योजना सफल

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद

भोजपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान एक बार फिर आम जनता के लिए राहत और खुशी की वजह बना है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम, चोरी और कहीं गिर गए कुल 106 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई, वहीं पुलिस की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।

गुम और चोरी हुए मोबाइलों का सफल निपटारा
भोजपुर जिले में लंबे समय से लोगों के मोबाइल फोन गुम होने, चोरी हो जाने या कहीं गिर जाने की शिकायतें संबंधित थानों में दर्ज कराई जा रही थीं। इन्हीं मामलों को गंभीरता से लेते हुए भोजपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक विशेष अभियान चलाया। तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस और पुलिस की लगातार कार्रवाई के जरिए इन मोबाइल फोन को ट्रेस कर बरामद किया गया।

20 लाख रुपये से अधिक की मोबाइल संपत्ति लौटाई गई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद किए गए 106 मोबाइल फोन की कुल कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। इन मोबाइलों को उनके वैध दस्तावेजों और पहचान के आधार पर असली मालिकों को सौंपा गया। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपना मोबाइल पाकर भावुक भी नजर आए।

नवादा थाना क्षेत्र से 33 मोबाइल बरामद
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हालिया कार्रवाई में नवादा थाना क्षेत्र से 33 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ये सभी मोबाइल अलग-अलग मामलों में गुम या चोरी हुए थे, जिनकी शिकायत पहले ही थानों में दर्ज थी। पुलिस की तकनीकी टीम और स्थानीय थानों के समन्वय से इन मोबाइलों को ट्रेस कर सफलता हासिल की गई।

एसपी का बयान: जनता का भरोसा बढ़ा
एसपी मिस्टर राज ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाना भोजपुर पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नव वर्ष से पहले यह कार्रवाई कर लोगों को राहत दी गई है, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

एसपी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह के अभियानों को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि जिले में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

आठ महीने बाद मिला मोबाइल, महिला ने जताई खुशी
ऑपरेशन मुस्कान की सफलता की एक भावुक कहानी फूलाडी गांव की रहने वाली पुष्पा देवी की भी है। पुष्पा देवी ने बताया कि करीब आठ महीने पहले जब उन्हें सांप ने काट लिया था, तब वे जमीन पर गिर गई थीं। उसी अफरातफरी के दौरान उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। लंबे समय तक मोबाइल नहीं मिलने के बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अब पुलिस की मदद से आठ महीने बाद उनका मोबाइल वापस मिला है। मोबाइल पाकर पुष्पा देवी काफी खुश नजर आईं और उन्होंने भोजपुर पुलिस का आभार जताया।

जनता में खुशी, पुलिस की सराहना
मोबाइल फोन वापस पाने वाले अन्य लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की खुलकर तारीफ की। लोगों का कहना है कि मोबाइल आज के समय में सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि जरूरी दस्तावेज, संपर्क और निजी जानकारी का माध्यम है। ऐसे में पुलिस द्वारा मोबाइल लौटाया जाना आम लोगों के लिए बड़ी राहत है।

आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन मुस्कान
भोजपुर पुलिस ने साफ किया है कि ऑपरेशन मुस्कान केवल एक बार की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे निरंतर अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। आने वाले समय में भी गुम और चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए पुलिस तकनीक और फील्ड स्तर पर लगातार काम करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button