नुसरत भरुचा के उज्जैन महाकाल दर्शन पर विवाद, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने जारी किया फतवा
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करने को लेकर धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम
उज्जैन : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने को लेकर नया विवाद सामने आया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी ने इस मामले में बयान जारी करते हुए इसे इस्लामी शरीयत के खिलाफ बताया है।
मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी का कहना है कि नुसरत भरुचा ने महाकाल मंदिर में जाकर जो धार्मिक परंपराएं निभाईं—जैसे जल चढ़ाना (Offering Water)—उन्हें इस्लाम में मान्य नहीं माना जाता। उनके अनुसार, शरीयत की नजर में यह कृत्य गुनाह की श्रेणी में आता है।
उन्होंने आगे कहा कि नुसरत भरुचा को इस कृत्य के लिए तौबा (Repentance) करनी चाहिए और साथ ही कलमा पढ़ना चाहिए। मौलाना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस शुरू हो गई है।
हालांकि, इस पूरे विवाद पर नुसरत भरुचा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनके समर्थकों का कहना है कि भारत एक secular country है, जहां हर नागरिक को अपनी आस्था के अनुसार पूजा-पाठ करने की स्वतंत्रता है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में कई सेलिब्रिटीज़ के मंदिर दर्शन या धार्मिक गतिविधियों को लेकर इस तरह के विवाद सामने आते रहे हैं। इस मामले ने एक बार फिर religious freedom vs religious interpretation की बहस को हवा दे दी है।
फिलहाल, यह देखना अहम होगा कि नुसरत भरुचा या उनके प्रतिनिधि इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं, और आगे यह मामला किस दिशा में जाता है।





