यूपी में विदेशी निवेश की बड़ी आहट, कनाडा के हिंदू उद्यमी एमएसएमई, धार्मिक पर्यटन और हेल्थकेयर सेक्टर में लगाएंगे पूंजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर बनी सहमति

Report By : कर्मक्षेत्र टीवी डेस्क टीम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एक बार फिर वैश्विक निवेश केंद्र (Global Investment Destination) के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (Canadian Hindu Chambers of Commerce) के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात राज्य में एमएसएमई (MSME), धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism), हॉस्पिटैलिटी (Hospitality) और स्वास्थ्य क्षेत्र (Healthcare Sector) में संभावित विदेशी निवेश की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश व्यापार, तकनीक और पर्यटन (Trade, Technology and Tourism) को नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) निवेश से जुड़ी हर प्रक्रिया में सहयोग, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल आबादी वाला राज्य नहीं रहा, बल्कि यह संभावनाओं, प्रदर्शन और प्रगतिशील नीतियों (Potential, Performance and Progressive Policies) का प्रदेश बन चुका है। बीते साढ़े आठ वर्षों में राज्य में कानून व्यवस्था (Law and Order), आधारभूत ढांचा (Infrastructure Development) और निवेशक विश्वास (Investor Confidence) में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां (MSME Units) संचालित हैं, जिनसे लगभग 2.5 करोड़ परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है। वर्ष 2018 में शुरू की गई एक जिला–एक उत्पाद योजना (One District One Product) के माध्यम से पारंपरिक उद्योगों को डिजाइन, तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म (Design, Technology and Digital Platform) से जोड़ा गया, जिससे स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार (Global Market) तक पहुंच मिली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय त्योहारों पर बाजार चीनी उत्पादों (Chinese Products) से भरे रहते थे, लेकिन आज लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) अभियान के चलते स्थानीय उत्पादों ने उनकी जगह ले ली है। ओडीओपी उत्पादों (ODOP Products) को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) जैसे बड़े मंचों पर प्रदर्शित किया जा रहा है और अब इन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Fourth Largest Economy) बन चुका है और सबसे तेज गति से उभरने वाली अर्थव्यवस्था भी है। वहीं उत्तर प्रदेश राज्य अर्थव्यवस्था (State Economy) के लिहाज से देश के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है। हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव (Investment Proposals) प्राप्त हुए, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के 55 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क (Expressway Network) उत्तर प्रदेश में हैं। इसके साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway), रेल नेटवर्क (Rail Network), मेट्रो रेल (Metro Rail), रैपिड रेल (Rapid Rail) और अंतर्देशीय जलमार्ग (Inland Waterway) जैसी सुविधाओं ने यूपी को लॉजिस्टिक्स हब (Logistics Hub) के रूप में स्थापित किया है। राज्य में 11 घरेलू हवाई अड्डे (Domestic Airports) और 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airports) संचालित हैं, जबकि एशिया का सबसे बड़ा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jewar International Airport) जल्द शुरू होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और प्रयागराज का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक अर्थव्यवस्था (Spiritual Economy) का केंद्र है। महाकुंभ (Mahakumbh) में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी ने धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) की असीम संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर कैनेडियन हिंदू चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (Canadian Hindu Chambers of Commerce) के संस्थापक अध्यक्ष एवं बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष (Chairman Board of Trustees) नरेश कुमार चावड़ा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में इन्वेस्ट इंडिया–इन्वेस्ट कनाडा (Invest India–Invest Canada) का आयोजन तीन बार किया जाएगा, जिनमें से दो आयोजन पूरी तरह उत्तर प्रदेश केंद्रित होंगे।

उन्होंने कहा कि चैंबर्स के सदस्य उत्तर प्रदेश में एमएसएमई परियोजनाओं (MSME Projects), हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स (Hospitality Ventures) और धार्मिक पर्यटन परियोजनाओं (Religious Tourism Projects) में निवेश करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में 50 बेड का अस्पताल (50 Bed Hospital) और वरिष्ठ नागरिक गृह (Senior Citizen Homes) स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा कनाडा में जन्मे प्रवासी भारतीय बच्चों (NRI Children) को वर्ष में दो बार उत्तर प्रदेश लाकर धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराने की योजना भी बनाई गई है।

यह मुलाकात इस बात का स्पष्ट संकेत है कि उत्तर प्रदेश अब प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (Foreign Direct Investment) के लिए देश का सबसे सुरक्षित, स्थिर और भरोसेमंद राज्य बनता जा रहा है।

Related Articles

Back to top button