अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, महंत भरतदास सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मामला

लालापुर पहाड़ी पर जेसीबी से खनन की सूचना पर छापा, जेसीबी सीज, वन कर्मियों से हुआ विवाद

Report By : संजय साहू 

रामनगर : लालापुर क्षेत्र में पहाड़ी पर अवैध खनन की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर रात वन विभाग रैपुरा की टीम ने छापा मारकर मौके से एक जेसीबी मशीन जब्त की और महंत भरतदास सहित चार लोगों के खिलाफ विभागीय रिपोर्ट दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात वन विभाग को सूचना मिली थी कि महर्षि वाल्मीकि आश्रम के पीछे स्थित पहाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही रेंजर रैपुरा अपुर्व श्रीवास्तव (Apurv Srivastava) के निर्देशन में वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।

रेंजर के अनुसार रामावतार वन दरोगा एवं धीरेंद्र प्रताप सिंह वन रक्षक मौके पर पहुंचे, जहां पाया गया कि जेसीबी मशीन से पहाड़ी की खुदाई कर जमीन समतल की जा रही थी। इस दौरान कई हरे पेड़-पौधे नष्ट किए गए थे और प्रतिबंधित पहाड़ी क्षेत्र को काटा जा रहा था।

वन विभाग की टीम ने तत्काल खनन कार्य को रुकवाया और जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में लेते हुए रेंजर कार्यालय ले जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों और वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई। हालांकि इस संबंध में वन विभाग के कर्मचारी खुलकर कुछ कहने से बचते नजर आए।

रेंजर रैपुरा ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि रात के समय अवैध खनन किया जा रहा था, जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जेसीबी मशीन को सीज (Seized) कर दिया गया है। इसके साथ ही जेसीबी वाहन चालक, वाहन मालिक, महंत भरतदास तथा उनके सहयोगियों के विरुद्ध विभागीय स्तर पर मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है।

वन विभाग की ओर से बताया गया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button