बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका की संयुक्त समन्वय बैठक संपन्न

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद

आरा: आज भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना, बैंकिंग समन्वय को मजबूत करना तथा ऋण वितरण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

बैठक में बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से महाप्रबंधक श्री दीपक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश भारती एवं CCPC मुख्य प्रबंधक श्री राजीव रंजन उपस्थित रहे। वहीं जीविका के राज्य कार्यालय से SPM MF श्री मनीष कुमार एवं PM BL श्री उदय कुमार ने भाग लिया। जीविका जिला कार्यालय से DPM श्री बरूण कुमार, MF श्री संतोष कुमार, YP IAB सुश्री शिवानी कुमारी, FI नोडल श्री राजेश कुमार सहित जिले के आठ प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले शाखाओं के 42 शाखा प्रबंधक और सभी आठों प्रखंडों के प्रखंड परियोजना प्रबंधक भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान स्वयं सहायता समूहों की वर्तमान स्थिति, ऋण स्वीकृति प्रक्रिया, वित्तीय समावेशन तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अच्छे ढंग से संचालित समूहों को ₹10 लाख तक ऋण स्वीकृति देने पर आपसी सहमति बनी। इस निर्णय को महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जीविका से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने जिले में आजीविका संवर्धन, महिला आत्मनिर्भरता और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाई है। बैंक और जीविका के बेहतर समन्वय से समूहों को समय पर ऋण उपलब्ध कराना संभव हो पा रहा है, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड परियोजना प्रबंधक, FI नोडल, सामुदायिक समन्वयक, बैंक मित्रा एवं शाखा प्रबंधकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाकर सभी कर्मियों और अधिकारियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में यह विश्वास जताया गया कि बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त प्रयासों से भोजपुर जिले में स्वयं सहायता समूहों को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा ग्रामीण महिलाओं और युवाओं के लिए आर्थिक उन्नति के नए अवसर सृजित होंगे।

Related Articles

Back to top button