भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का गाजीपुर में ऐतिहासिक स्वागत, तीन किलोमीटर लंबा काफिला बना चर्चा का विषय

Report By : आसिफ अंसारी
मरदह गाजीपुर : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर और मऊ के रास्ते वाराणसी जाते समय गाजीपुर जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंचने के बावजूद कड़ाके की ठंड में भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ डटे रहे, जिसने संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
गाजीपुर जनपद की सीमा हैदरगंज से लेकर वाराणसी जनपद की सीमा सिधौना तक फोर लेन मार्ग (Four Lane Road) पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शंख ध्वनि, गाजा-बाजा, होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और पार्टी झंडों के साथ जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाकर पुष्प वर्षा और माल्यार्पण के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गाड़ियों का लगभग तीन किलोमीटर लंबा काफिला (Convoy) लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
हैदरगंज में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय (Omprakash Rai) ने प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को गदा भेंटकर सम्मानित किया। गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करते ही प्रदेश अध्यक्ष का बड़े मालाओं से अभिनंदन किया गया। स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह स्नेह और उत्साह उन्हें नई ऊर्जा और जोश प्रदान कर रहा है। उन्होंने स्वयं को एक साधारण कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व (Central Leadership) ने जिस विश्वास के साथ उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे देश के सबसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरना उनका कर्तव्य है।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठन को और मजबूत करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें, ताकि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2027) में भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बना सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत उसका समर्पित कार्यकर्ता है और संगठन की यही शक्ति आने वाले समय में ऐतिहासिक विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) के पास हैदरगंज गांव स्थित स्वागत स्थल पर जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने मंच पर पहुंचते ही पुष्प वर्षा और गगनभेदी नारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। इसके बाद जनपद के विभिन्न स्थानों मरदह ब्रह्म स्थान, सियारामपुर, भडसर, जंगीपुर, महाराजगंज, नंदगंज, पहाड़पुर, सैदपुर और सिधौना में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में जोरदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अतिरिक्त कैथी टोल प्लाजा से पूर्व कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. विजय यादव के नेतृत्व में भी प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। पूरे जनपद में जगह-जगह हुए इन कार्यक्रमों से यह स्पष्ट हो गया कि गाजीपुर जिले में भाजपा संगठन पूरी तरह एकजुट और सक्रिय है।
स्वागत समारोह में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पारसनाथ राय, सरोज कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, धनंजय ओझा, जितेंद्र नाथ पांडेय, शशिकांत शर्मा, डॉ. विजय यादव, डॉ. अवधेश सिंह (राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि), बृजनंदन सिंह, सानंद सिंह, किरण सिंह, पूर्व विधायिका सुनीता सिंह, कालीचरन राजभर, डॉ. राजकुमार सिंह गौतम, प्रो. शोभनाथ यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का यह स्वागत कार्यक्रम न केवल संगठन की शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि आगामी राजनीतिक रणनीति (Political Strategy) और चुनावी तैयारियों की झलक भी प्रस्तुत करता नजर आया।





