उप विकास आयुक्त भोजपुर ने संदेश प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद


उप विकास आयुक्त, भोजपुर श्रीमती गुंजन सिंह (भा.प्र.से.) द्वारा संदेश प्रखंड अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और समय-सीमा की समीक्षा करना तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने संदेश प्रखंड में चल रहे क्लस्टर कार्यों का जायजा लिया, जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, WPU बिल्डिंग, सरकारी पंचायत भवन, जीविका वीओ बिल्डिंग, जीविका मार्ट, मनरेगा हाट, खेल के मैदान सहित अन्य विकासात्मक कार्य शामिल रहे। उन्होंने इन सभी निर्माणाधीन एवं संचालित परियोजनाओं की भौतिक प्रगति का अवलोकन किया और संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और निर्धारित समय पर कार्यस्थल से प्रस्थान करें, ताकि सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न आए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) अंतर्गत निर्माणाधीन कोईलवर–संदेश बांध सड़क के कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान सड़क निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता एवं निर्धारित समय-सीमा की गहन समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने संबंधित अभियंताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं गुणवत्ता के अनुरूप ही पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क जैसी आधारभूत संरचना ग्रामीण विकास की रीढ़ होती है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्रीमती गुंजन सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि प्रखंड स्तरीय सभी निर्माणाधीन कार्यों को निर्धारित समय के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर के कई वरीय एवं कनीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और सरकार की विकास योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने का आह्वान किया।

प्रशासन का मानना है कि इस तरह के नियमित निरीक्षण से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी, निर्माण की गुणवत्ता बेहतर होगी और योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचेगा।

Related Articles

Back to top button