आरा में हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स भोजपुर द्वारा आयोजित प्रभात फेरी व सड़क सुरक्षा अभियान

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं महान समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स भोजपुर द्वारा प्रभात फेरी एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति व अनुशासन की भावना के साथ आमजन को जागरूक करने का कार्य किया।
प्रातः आयोजित प्रभात फेरी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रारंभ होकर एस.बी. कॉलेज आरा के मार्ग से होते हुए पकड़ी चौक और रमना मैदान तक निकाली गई। इस दौरान स्वयंसेवकों ने देशभक्ति के नारों, स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। “यातायात नियमों का पालन करें”, “हेलमेट पहनें”, “सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा” जैसे नारों से पूरा मार्ग गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय, यातायात थाना अध्यक्ष महोदय, हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स भोजपुर के जिला सचिव डॉ. विष्णुशंकर सिंह, जिला संगठन आयुक्त एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री विकास कुमार तथा पटना से पधारे जिला संगठन आयुक्त श्री प्रियांशु राज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने स्वयंसेवकों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी, राष्ट्रप्रेम और नागरिक कर्तव्यों की भावना को मजबूत करते हैं।
यातायात थाना के देखरेख में पूरे पथ संचलन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए यातायात पुलिस की सक्रिय भूमिका रही। स्वयंसेवकों ने आम नागरिकों से सड़क पर सुरक्षित चलने, यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स भोजपुर जिला में कार्यरत सभी प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय रहा। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ना, समाज में अनुशासन एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी स्वयंसेवकों, पदाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और शिक्षण संस्थानों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।





