सिवान में जाम की समस्या से निपटने के लिए बड़ा फैसला

विशेष संवाददाता बिहार
सिवान नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ती जाम की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा और अहम कदम उठाया है। जिला पदाधिकारी सिवान विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए नगर परिषद क्षेत्र के 11 प्रमुख चौक–चौराहों और जाम-प्रवण स्थलों पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाने का निर्देश जारी किया है। यह आदेश मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 116 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्गत किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, सिवान को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), सिवान के साथ समन्वय स्थापित कर नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक सभी इंतजाम सुनिश्चित करें। इसके तहत ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ संकेत स्तंभ, सड़क चिन्ह, लेन मार्किंग और पैदल पार पथ (Pedestrian Crossing) की स्थापना एवं संचालन किया जाएगा।
इन 11 स्थानों पर लगाए जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल
जिला प्रशासन द्वारा जिन स्थानों को चिन्हित किया गया है, वे सिवान शहर के सबसे अधिक व्यस्त और जाम-प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं। इनमें शामिल हैं—
1. गोपालगंज मोड़
2. जे.पी. चौक
3. हॉस्पिटल मोड़
4. बबुनिया मोड़
5. तरवारा मोड़
6. हरदिया मोड़
7. स्टेशन मोड़
8. दारोगा राय कॉलेज मोड़
9. जैन स्वीट्स एवं फतेहपुर बाइपास रोड
10. फतेहपुर अस्पताल बाइपास
11. बस स्टैंड, सिसवन ढाला
इन सभी स्थानों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य आवश्यक प्रावधान भी किए जाएंगे।
जिला पदाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि लगाए जाने वाले सभी यातायात संकेत और सहायक संरचनाएं भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के दिशा-निर्देशों तथा प्रचलित भारतीय मानक (IS) के अनुरूप होंगी। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ट्रैफिक सिग्नल न केवल प्रभावी हों, बल्कि दीर्घकालिक और सुरक्षित भी साबित हों।
इस कार्य को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए नगर परिषद को पुलिस अधीक्षक सिवान, यातायात पुलिस तथा संबंधित शहरी एवं सड़क निर्माण प्राधिकरणों के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सभी कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर रोड फर्नीचर और साइनेज अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी पदाधिकारी द्वारा इस आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरती जाती है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह आदेश पूरी तरह जनहित में, सड़क सुरक्षा को मजबूत करने, दुर्घटनाओं में कमी लाने और सिवान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है। प्रशासन को उम्मीद है कि ट्रैफिक सिग्नल और अन्य व्यवस्थाओं के लागू होने के बाद शहरवासियों को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी और यातायात पहले से अधिक व्यवस्थित होगा।





