भोजपुर में 20 दिनों से लापता दोपहिया वाहन

रिपोर्ट: तारकेश्वर प्रसाद

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है। धोबहा थाना क्षेत्र के धोबहा बाजार से करीब 20 दिन पहले चोरी हुई आरटीआर अपाचे बाइक अब तक बरामद नहीं हो सकी है। वाहन मालिक युवक धीरेंद्र कुमार न्याय की आस लेकर भोजपुर एसपी दरबार पहुंचा, लेकिन रविवार होने के कारण उसकी मुलाकात पुलिस अधीक्षक से नहीं हो सकी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित धीरेंद्र कुमार की आरटीआर अपाचे बाइक धोबहा बाजार से संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। बाइक गायब होने के तुरंत बाद युवक ने धोबहा थाना में इसकी सूचना दी और लिखित आवेदन भी दिया, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बावजूद न तो वाहन का कोई सुराग मिला और न ही ठोस कार्रवाई होती दिखी।

रविवार को न्याय की उम्मीद में युवक भोजपुर एसपी कार्यालय पहुंचा, लेकिन अवकाश होने के कारण एसपी से मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद निराश और हताश धीरेंद्र कुमार एसपी कार्यालय के पास ही बैठ गया। इसी दौरान मीडिया की नजर युवक पर पड़ी, तो उसने अपनी पीड़ा खुलकर सामने रखी।

पीड़ित युवक ने मीडिया को बताया कि वह पिछले कई दिनों से थाने और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। धीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह बाइक ही उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है। इसी वाहन से वह कामकाज करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

धीरेंद्र ने भावुक होते हुए कहा कि यदि जल्द उसकी बाइक बरामद नहीं हुई, तो उसका परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच सकता है। उसने भोजपुर एसपी से गुहार लगाई कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द बाइक की खोजबीन कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

इस पूरे मामले ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद अब तक वाहन का पता लगाया जा सकता था। फिलहाल पीड़ित युवक न्याय की आस में अधिकारियों की ओर देख रहा है और उम्मीद कर रहा है कि उसकी समस्या पर जल्द संज्ञान लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button