राष्ट्रीय युवा सप्ताह पर एबीवीपी जैन कॉलेज इकाई द्वारा मेहंदी–रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता: तारकेश्वर प्रसाद

आरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जैन कॉलेज इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा युवाओं को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करना रहा।

इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि महिला थाना की थाना अध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन समारोह में दक्षिण बिहार प्रांत के प्रांत मंत्री सुमित सिंह, आरा जिला के नगर अध्यक्ष डॉ. कुमार निर्भय, भोजपुर जिला के जिला संयोजक अनूप सिंह, दक्षिण बिहार प्रांत की प्रांत सह छात्रा सह प्रमुख कल्पना भारती, आरा नगर के नगर मंत्री राहुल कुमार एवं जैन कॉलेज इकाई के कॉलेज अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज मंत्री विष्णु जी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एबीवीपी के प्रांत मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो लगातार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एबीवीपी ने 75 लाख से अधिक सदस्यता प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनका कहना था कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है और इसके लिए संगठन वर्ष के 365 दिन कॉलेज कैंपस में सक्रिय रहकर छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करता है।

मुख्य अतिथि कुमारी नेहा सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की छात्र बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में नई पहचान बना रही हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह भी आम छात्राओं के बीच से निकलकर आज इस मुकाम तक पहुंची हैं, इसलिए सभी छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

दक्षिण बिहार प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य राज पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाती है। इसी क्रम में जैन कॉलेज इकाई द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार और रचनात्मकता का संचार करता है।

कार्यक्रम के विषय और परिवेश की जानकारी नगर मंत्री राहुल कुमार ने दी। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रवादी विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों की घोषणा जिला संयोजक अनूप सिंह द्वारा की गई, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज अध्यक्ष रोहित नरेश ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य सिंह, निखिल राज, हैप्पी किशोर, राजन कुमार, सचिन राय, विक्रांत ओझा, मोहित कुमार, अभिषेक, चंदन सिंह, राहुल तिवारी, हर्ष राज, शिवम राय, सुधांशु सिंह, रोहिता राज, अमन कुमार, अमन तिवारी, पायल कुमारी, देव रंजन, अवंतिका विश्वास, जुली कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण के संकल्प के साथ किया गया, जिसमें सभी युवाओं ने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button